गुरुग्राम में फिर फूटा कोरोना बम , दो की मौत के साथ 421 नए केस
-मौत आंकड़ा पहुंचा 153 तक
गुरुग्राम : जिला गुरुग्राम में बुधवार को फिर से कोरोना का कहर हुआ जब 421 कोरोना के पॉजिटिव केस एक ही दिन में सामने आए । यह संख्या अभी तक की जिला गुरुग्राम में सबसे बड़ी संख्या है जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है और शासन प्रशासन भी बेबस बना है ।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन बुधवार को जिला गुरुग्राम में 2654 कोरोना कोविड-19 के एक्टिव केस बताए गए हैं । वही अभी तक 16330 कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव केस की पहचान की जा चुकी है । इसके साथ ही 13523 कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं ।