निर्मम हत्या : हाथ पैर तक काट डाले
पानीपत : पानीपत में एक युवक की निर्ममता से हत्या कर उसके हाथ पैर तक काट डाले और खेत में फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव किसी श्रमिक का हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक युवक के दोनों हाथ व एक पैर काटकर शव को बिंझौल गांव के किसान के ज्वार के खेत में डाल दिया गया। आठ मरला चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि 10 सितंबर को बिंझौल के सरपंच चरण सिंह ने सूचना दी कि किसान भलेराम के ज्वार के खेत में गला-सड़ा शव पड़ा है। दोनों हाथ व एक पैर गायब है। शरीर पर काले रंग का लोअर है। शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया था। पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।