रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार हुआ फरीदाबाद पुलिस का हवालदार

फरीदाबाद : स्टेट विजिलेंस की टीम ने खेड़ी पुल थाने के हवलदार इस्लाम खान को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हवलदार ने एक व्यक्ति से अवैध बोरिंग करने के मामले में पुलिस कार्यवाई टालने के एवज में रिश्वत मांगी थी।
विजिलेंस के मुताबिक एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया था कि उसने कुछ समय बोरिंग करवाई थी। इसका किसी तरह हवलदार इस्लाम खान को पता चल गया, तो हवलदान उसे धमकाने लगा। हवलदार ने शिकायतकर्ता से कहा कि अगर वह उसकी सेवा-पानी नहीं करेगा, तो वह अवैध बोरिंग के मामले में फंसा देगा और उस पर मुकदमा दर्ज करवा देगा। विवश होकर शिकायतकर्ता ने उसे 3 हजार रुपए देने की हामी भर ली और विजिलेंस को सूचना दे दी।
इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह के अनुसार शिकायत मिलने पर नियमानुसार एक टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता को पावडर लगे नोट सौंपे गए। उसने तय कार्यक्रम के अनुसार हवलदार इस्लाम को 3 हजार रुपए सौंप दिए। इंस्पेक्टर के अनुसार तभी हवलदार इस्लाम ने विजिलेंस टीम के सदस्यों को पहचान लिया और भनक लगते ही उसने एक रेहड़ी पर 3 हजार रुपए रख दिए और उसे रंगे हाथों धार दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *