पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक
गुरुग्राम : पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन 25 सितम्बर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के लिए भाजपा नेताओ की एक विशेष बैठक गुरुग्राम में आयोजित की गई| बैठक में ज़िला संयोजक कमल यादव ,गुरू ग्राम विधानसभा संयोजक पवन जांघू ,बादशाहपुर विधानसभा संयोजक मनिष गाडौली, सोहना विधानसभा संयोजक ओमवीर उपस्थित रहे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी।