कांग्रेस संगठन में भी सिद्धू को किया दरकिनार
-अभी पूरा होता नहीं दिख रहा एकांतवास
नई दिल्ली : कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम कपिल शर्मा के लाफ्टर शो की तरह हसी हसी में ही लुप्त सा हो गया | कांग्रेस ने राष्ट्रीय टीम में काफी बड़ा फेरबदल किया है लेकिन पंजाब से केवल कुलजीत नागरा को ही इसमें स्थान मिला है। सबसे हैरानी की बात है नवजोत सिंह सिद्धू की अनदेखी। पंजाब कांग्रेस में अगल-थलग पड़े सिद्धू को लेकर चर्चाएं चल रही थीं कि कांग्रेस संगठन में उनको अहम जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन इस फेरबदल में उन्हें कहीं भी एडजस्ट नहीं किया गया है। ऐसे में गुरु सिद्धू पर न घर के न घाट के वाला जुमला सटीक बैठता दिख रहा है ।
डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से टकराव के बाद सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से वह दो-चार मौकों को छोड़कर वह सार्वजनिक रूप से कहीं सक्रिय नहीं दिखे हैं। कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद ही यह अटकलें थीं कि सिद्धू को केंद्रीय लीडरशिप में शामिल करके बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी । अब जबकि लंबे समय बाद कांग्रेस ने फेरबदल किया है तो भी सिद्धू को इससे बाहर रखा गया है। ऐसे में सिद्धू का अभी लाइम लाइट में आना निकट भविष्य में दिखाई नहीं दे रहा |