रेवाड़ी पुलिस ने पकडे मोबाइल चोर
रेवाड़ी : गांव पदैयावास स्थित एक दुकान में सो रहे व्यक्ति के मोबाइल चोरी करने के मामले में माडल टाउन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजमेर के गांव सारना निवासी रतन व अलवर के गांव शहजहांपुर निवासी आकाश के रूप में हुई है। आरोपी हाल में बनीपुर चौक स्थित झुग्गियों में रहते है।
जांचकर्ता ने बतलाया की उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के गांव पिपरिया उपराला निवासी अमीर अली ने थाना में अपनी शिकायत देकर कहा था कि वह वर्तमान में पदैयावास में रहता है। तीन सितंबर की रात को वह पड़ोस में स्थित कबाड़े की दुकान में सो रहा था। रात को वह उठा तो एक युवक दुकान में चोरी कर रहा था तथा दो युवक बाहर खड़े हुए थे। उनके पास एक रेहड़ी भी थी। वह उठे तो तीनों युवक रेहड़ी छोड़ कर वहां से फरार हो गए। आरोपी दुकान से तीन मोबाइल चोरी कर ले गए थे. जिस पर अमीर ने थाना माडल टाउन में पुलिस को शिकायत दी थी. जिस पर थाना माडल टाउन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपी रतन व आकाश को गिरफ्तार कर लिया।