महंगा पड़ा इयरफोन, रेल के चपेट में आकर छात्र की मौत
गुरुग्राम : गुरुग्राम में धनवापुर फाटक के पास शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। ईयरफोन लगाकर रेलवे पटरियों किनारे सैर कर रहा 21 वर्षीय छात्र मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। जीआरपी ने मौके से छात्र का टूटा हुआ मोबाइल और ईयरफोन बरामद किया है । जीआरपी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर परमानंद ने बताया कि एहतियातन पटरियों के आसपास जीआरपी ने गश्त बढ़ा दी है।
हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे हुआ। लक्ष्मण विहार निवासी कॉलेज छात्र अवनीश (21) धनवापुर फाटक के आसपास कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल में गाने सुनते हुए सैर कर रहा था। इतने में दिल्ली की ओर से मालगाड़ी आ गई। लोको पायलट ने छात्र को देखकर हॉर्न दिया लेकिन ईयरफोन होने की वजह से छात्र को सुनाई नहीं दिया और मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
हादसे की सूचना के बाद जीआरपी और छात्र के परिजन मौके पर पहुंच गए। पिता शैलेंद्र ने छात्र को धक्का देने की आशंका जताई। जीआरपी ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया तथा मामले की जांच चल रही है |