सतपाल फौजी गिरोह का अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार
-राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र से भारी मात्रा में गोल्ड व नगदी चोरी करने की दर्जनों वारदातों को दे चूका है अन्जाम
-आरोपी राजस्थान, गुजरात व महाराष्ट्र में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की करीब 40 वारदातों को दे चुका है अन्जाम।
गुरुग्राम : क्राइम यूनिट सेक्टर 31 की टीम ने अन्तर्राज्यीय शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान परमेन्द्र सिंह उर्फ किरोङी पुत्र रमेश तंवर निवासी गांव भानगढ, थाना जुई, जिला भिवानी के रुप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जा से 01 देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया फरवरी-2020 को इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जयपुर, राजस्थान से 02 चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया। इन चोरियों में इन्होनें करीब 12 लाख रुपयों की नगदी व गोल्ड चोरी किया था। जुलाई 2020 को इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पाली राजस्थान में करीब 55 लाख रुपयों के गोल्ड की चोरी करने की वारदात को अन्जाम दिया था।
यह पहले भी एक बार चोरी के मामले में करीब 8 महिनों की जेल काट चुका है। यह सतपाल फौजी गिरोह से सम्बन्ध रखता है। सतपाल फौजी गिरोह बड़ी चोरियां करने के नाम से प्रसिद्ध है।
राजस्थान पुलिस लगातार इसके ठिकानों पर रेड कर रही थी, किन्तु यह अब तक उनकी गिरफ्त से बाहर और राजस्थान से भगौङा है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इसे काबू करने की सूचना राजस्थान पुलिस को भी दे दी गई है।