दिल्ली-जोधपुर रुट पर स्पेशल ट्रेन 12 सितम्बर से
-80 स्पेशल रेलगाडिय़ों का संचालन शुरु करने का निर्णय
गुरुग्राम : कोरोना महामारी के बाद से केंद्र व प्रदेश सरकारों ने सभी आवश्यक सेवाएं आम जनता के लिए शुरु करा दी हैं। जहां २ दिन पूर्व साढ़े 5 माह से बंद पड़ी मेट्रो सेवा भी शुरु हो चुकी हैं। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए कई रेलगाडिय़ां भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शुरु करने की घोषणा की है।
रेलवे द्वारा आगामी 12 सितम्बर से करीब 80 स्पेशल रेलगाडिय़ों का संचालन शुरु करने का निर्णय लिया है। इसमें जोधपुर-दिल्ली, सराय रोहिल्ला रुट पर भी एक जोड़ी रेलगाडिय़ों का संचालन किया जाएगा, जो पूर्णतया आरक्षित होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह रेलगाड़ी दिल्ली-रेवाड़ी मार्ग से भी गुजरेगी और गुरुग्राम व पटौदी में इसका ठहराव होगा। इस रेलगाड़ी को गाड़ी नंबर 02481 नंबर दिया गया है, जो 12 सितम्बर को जोधपुर से सायं 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। रेवाड़ी ३ बजकर 47 मिनट, पटौदी प्रात: 4 बजकर 10 मिनट पर व गुडग़ांव 4 बजकर 33 मिनट तथा दिल्ली 5 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। यही रेलगाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला से 02482 बनकर रात्रि 23 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी।गुरुग्राम रात्रि में 23 बजकर 50 मिनट, पटौदी 00 बजकर 13 मिनट और रेवाड़ी में 00
बजकर 45 तथा अगले दिन प्रात: 10 बजकर 15 मिनट पर यह रेलगाड़ी जोधपुर पहुंचेगी।