संजय ने किया प्रदेश का नाम रोशन: अमित स्वामी

रेवाड़ी : हाल ही में बोम्बे एक्जीबिशन सैंटर, गोरेगांव (मुम्बई) में इंटरनेशनल पावर लिफिटंग लीग के सानिध्य में आयोजित हुई नेशनल पावर लिफिटंग प्रतियोगिता में बावल के ग्राम जलियावास निवासी संजय पहलवान सुपुत्र श्री सुभाष चन्द ने स्पेशली एबल्ड (दिव्यांग) श्रेणी में 90 कि.ग्रा.
वजन वर्ग में पावर लिफिटंग की ओपन प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक हांसिल किए। उन्होंने 180 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगाकर स्वर्ण पदक जीता तथा 230 कि.ग्रा. की डैड लिफट लगाकर स्वर्ण पदक जीता व अगले वर्ष अमेरिका के लॉस वेगास में होने वाली मिस्टर ओलम्पिया पावर लिफिटंग प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
मुम्बई से लौटने के बाद वे अपनी उपलब्धियों के साथ एशियन बााडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस एसोसियेशन के महानिदेशक तथा जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी से भेंट करने उनके निवास स्थान पहुंचे जहां अमित स्वामी ने संजय को पगड़ी पहना कर व माला पहना कर उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि संजय युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है जिन्होेने अपने दृढ़संकल्प
और मेहनत के बलबूते यह उपलब्धि अर्जित की है और ना केवल इलाके को बल्कि पूरे प्रदेश का नाम गौरान्वित किया है।