58वीं हीरो हरियाणा राज्य और अंतर जिला चैम्पियनशिप का उद्घाटन

गुरुग्राम : आज 58वीं हीरो हरियाणा राज्य और अंतर जिला चैम्पियनशिप का उद्घाटन आदरणीय श्री मंजीत दुआ (अर्जुन अवार्डी) राष्ट्रीय चैंपियन, टेबल टेनिस द्वारा प्रोग्रेसिव टेबल टेनिस अकादमी, गुड़गांव में किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में हरियाणा के 600 से अधिक खिलाड़ियों ने अंडर-11 से 49+ आयु वर्ग की 50 विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया है। यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 25 सितंबर 2024 तक 7 दिवसीय कार्यक्रम है। आज टीम चैंपियनशिप के लिए अलग-अलग आयु वर्ग में मैच खेले गए हैं। हरियाणा टेबल टेनिस एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कल्याण सिंह संधू ने इस कार्यक्रम को बहुत अच्छे तरीके से आयोजित करने के लिए आयोजकों की सराहना की है। इस उद्घाटन दिवस पर सम्मानित अतिथि गगनदीप सिंह (महासचिव एचटीटीए), श्री विकास सैनी (कोषाध्यक्ष एचटीटीए), नलिन सोमानी, वीरेंद्र राणा, पवन कुमार, नीरज सिंह, कुणाल कुमार (आयोजक) उपस्थित थे।