37 साल से समर्पित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुमेर सिंह तंवर ने भाजपा को कहा अलविदा, राव इंद्रजीत पर जमकर बरसे तंवर
गुरुग्राम : पटौदी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज 37 साल से समर्पित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुमेर सिंह तंवर ने बुधवार को अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा को अलविदा कह दिया। तंवर ने स्पष्ट किया कि वह सामाजिक एवं राष्ट्रीय हित के प्रति समर्पित रहते हुए किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे।
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तंवर ने केंद्रीय मंत्री और गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह के परिवार, रिश्तेदारों और उनके संगठन ‘इंसाफ मंच’ से जुड़े लोगों को दक्षिण हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर टिकट देकर बीजेपी को नुकसान पहुंचाया है जबकि मेहनती व समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गयी है।
पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे अपने इस्तीफे में तंवर ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह मोदी लहर और बीजेपी के मेहनती कार्यकर्ताओं के कारण 2014 से 2024 तक तीन बार चुनाव जीते। यह व्यक्ति इतना अहंकारी है कि कार्यकर्ताओं से सीधे मुंह बात तक नहीं करता और न ही भाजपा के बारे में चर्चा या चिंता करता है बल्कि हमेशा “इंसाफ मंच” और अपने निजी कार्यकर्ताओं के हितों की बात करता है और चिंता करता है।
“माननीय प्रधानमंत्री जी, यह हरियाणा के हजारों कार्यकर्ताओं का दर्द है। राव इंद्रजीत के डर और भय के कारण कार्यकर्ता कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। अगर समय रहते इस मुद्दे को नहीं संभाला गया तो राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी को बर्बाद कर देंगे।” हमेशा के लिए, खासकर दक्षिण हरियाणा में, अब इस माहौल में मेरा दम घुट रहा है और दुखी मन से मैं अपनी मां जैसी बीजेपी छोड़ रहा हूं”, तंवर ने अपने त्याग पत्र में कहा।
इस दौरान उनके साथ पटोदी विधानसभा से पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं वर्तमान जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अमित पहलवान कारोला, मंडल अध्यक्ष एन आर आई सेल, सह संयोजक लाभार्थी, सह प्रवक्ता मास्टर सुरेन्द्र चौहान, रविन्द्र स्वामी, राजेश चौहान, आदि मौजूद रहे।