सोहना के बाजार में हजारों समर्थकों के साथ कल्याण सिंह चौहान ने किया डोर टू डोर संपर्क के दौरान व्यापारियों से लिए आशीर्वाद

-सोहना विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं कल्याण सिंह चौहान
गुरुग्राम। सोहना-तावडू विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह चौहान ने सोमवार को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट की अपील की। उन्होंने लोगों को अपना चुनाव चिन्ह गिलास की भी जानकारी दी।
सोहना के बाजार में कल्याण सिंह चौहान हजारों समर्थकों के साथ डोर-टू-डोर संपर्क करने पहुंचे। इस दौरान हर किसी के साथ एवं व्यापारियों आत्मीयता से मिलते हुए कल्याण सिंह चौहान ने वोट मांगे। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने सभी का सम्मान बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे चुनाव में खुद नहीं खड़े हुए बल्कि क्षेत्र की 36 बिरादरी ने आशीर्वाद देकर उन्हें चुनाव लडऩे के लिए पे्ररित किया है। इसलिए हर व्यक्ति उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। कल्याण सिंह चौहान ने कहा कि इस चुनाव में वही जीत दर्ज करेगा, जिसने क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम किया है। उन्होंने अपने चेयरमैन के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि हर गांव, हर कालोनी में उन्होंने जिला परिषद के कोटे से विकास के काम कराए। जनता उनके कामों की बदौलत ही उनके साथ है। युवा, बुजुर्ग, माताओं, बहनों का उन्हें आशीर्वाद भरपूर मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि रिकॉर्ड वोटों से वे जीत दर्ज करके क्षेत्र के विकास का नया मार्ग खोलेंगे। यह सब क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से संभव होगा।
कल्याण सिंह चौहान के लिए गिलास रहा है शुभ
सोहना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे कल्याण सिंह चौहान को चुनाव निशान के रूप में कांच का गिलास मिला है। कांच का गिलास उनके लिए शुभ रहा है। इसलिए कल्याण सिंह चौहान अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त भी हो गए हैं और चुनाव प्रचार में तेजी भी लाए हैं। कल्याण सिंह चौहान ने अपनी राजनीति की शुरुआत जिला परिषद का चुनाव लडक़र की थी। उनका पूरा परिवार समाजसेवा में रहा है। ऐसे में क्षेत्र में उनकी काफी पकड़ है। युवावस्था की दहलीज पर चढ़ते ही कल्याण सिंह चौहान ने राजनीति में जब किस्मत आजमायी तो उनके सितारे बुलंदी पर पहुंची। पहले ही चुनाव में उन्हें जीत मिली और वे जिला परिषद के चेयरमैन पद पर आसीन हुए।