घर वापसी : अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज ने फिर ज्वाइन की भाजपा
-जिला अध्यक्ष कमल यादव ने पार्टी का पटका पहनाकर भारद्वाज का स्वागत किया
गुरुग्राम : वरिष्ठ नेता एवं अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज ने मंगलवार को भाजपा में वापसी की है। जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कुलभूषण भारद्वाज को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कुलभूषण भारद्वाज की घर वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि आप को पार्टी में पूरा मान और सम्मान मिलेगा।
भाजपा मीडिया प्रभारी पवन यादव ने बताया कि मंगलवार को गुरुग्राम भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के नामांकन के अवसर पर कुलभूषण भारद्वाज ने भाजपा में अपनी आस्था जताई। नामांकन सभा के मौके पर ही जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कुलभूषण भारद्वाज को पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कुलभूषण भारद्वाज ने भी पार्टी प्रत्याशी मुकेश शर्मा को जिताने के लिए पूरी मेहनत करने का भरोसा दिया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मंच भी उपस्थित रहे।