एफएमएससीआई नेशनल चेंपियनशिप के सीनियर वर्ग में हुनर सिंह का जलवा

गुरुग्राम : कहते हैं मन में कुछ कर गुजरने का हौंसला ओर दृढ़ संकल्प हो तो मंज़िल मिल जाती हैं ऐसा ही कर दिखाया हैं गुरुग्राम के हुनर सिंह ने ।एफएमएससीआई नेशनल कार्टिंग चेंपियनशिप में सीनियर वर्ग में हुनर सिंह का प्रदर्शन यादगार और प्रभावशाली रहा।
7 जुलाई को बैंगलुरु में आयोजित 2024 नेशनल कार्टिंग चेंपियनशिप राउंड -2 में शानदार प्रदर्शन के बलबूते इनाम जीता। उन्होंने ना केवल इस प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान पाया बल्कि जूनियर वर्ग से सीनियर वर्ग में पहुंचकर अपना जलवा बरकरार रखा।पिछले वर्ष उन्होंने जूनियर वर्ग में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया था।पिछले वर्ष जूनियर राष्ट्रीय चेम्पनशिप के पोडियम पर पहुंचने वाले प्रतिभा के धनी हुनर सिंह ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।सीनियर वर्ग में नेशनल कार्टिंग चेंपियनशिप राउंड 2 में एक रोमांचक मोड़ में बिरेल आफ इंडिया के हुनर सिंह ने दूसरा स्थान पाया।
इस जीत को ओर भी प्रभावशाली जीत बनाने वाली बात ये हैं कि पाथवेज़ स्वर्ल्ड कूल के छात्रहुनर सिंह परेग्रिन रेसिंग के मोजूदा चैम्पियन ईशान मदेश को पटकनी देने में सफल रहे ।जिन्होंने पिछले वर्ष का ख़िताब अपने नाम किया था। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली रेस में दूसरा स्थान हासिल करके ख़ुद को कार्टिंग की दुनिया में मज़बूत दावेदारी पेश की हैं।