संस्कार जीवन की कुंजी है : विवेकानंद तिवारी
गुरुग्राम : भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा गुरुग्राम ने आज दूसरे बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया हार्मोनी हाउस विद्यालयसेक्टर 17 में ।लगभग 130 बच्चे , 12 अध्यापक , प्राचार्य महोदय के अतिरिक्त परिषद के 20सदस्य व कई गण मान्य व्यक्तियों ने इस में भाग लिया । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री विवेकानंद तिवारी , प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क ।
उन्होंने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन में संस्कार अति आवश्यक है ।संस्कार ही जीवन की कुंजी है ऐसा मानना है विवेकानंद तिवारी जी का।डॉ के के खुराना अध्यक्ष ने मंच संचालन किया व संस्कार बिंदु जो की भारत विकास परिषद का एक स्तंभ है पर विस्तृत प्रकाश डाला ।मुख्या वक्ता के रूप में श्रीमति आशा खुराना ने बाल संस्कार कार्यशाला का आयोजन करते हुए बच्चों को जीवन के हर पहलू में संस्कार के महत्व को समझने के लिए आग्रह किया ।
एक मँझे हुए वक्ता होने के नाते उन्होंने बच्चों के रोजमरा जीवन के छोटे छोटे पहलुओं को बच्चों के संस्कार ग्रहण के साथ जोड़ा। बच्चों ने मंत्र मुग्ध हो कर मुख्य वक्ता को सुना व अपने जीवन में संस्कार को अटूट अंग बनाने में उनके अनुभव को साँझा करने के बारे में कहा व सहयोग माँगा ।श्रीमती रेखा तिवारी , उपाध्यक्ष संस्कार व श्री मनजीत सिंह जी ने भी कार्यशाला में सक्रिय योगदान दिया ।
श्री मुरलीधर गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता व अन्य उपस्थित महानुभाव ,बच्चों ,अध्यापक गण व प्राचार्य का धन्यवाद किया । इस शिविर में उपस्थित बच्चों को स्टेशनरी व लेखन सामग्री बाँटी गई व अल्पाहार के रूप में बिस्किट इतियादि बाँटे गए । वन्दे मातरम् से आरंभ हुई सभा , जन गण मन से समाप्त हुई व बच्चों व अध्यापकों ने गायन में बड़ चढ़ कर भाग लिया।