कार्टरपुरी सामुदायिक केंद्र में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत की सभा
गुरुग्राम : हाल ही में कार्टरपुरी सामुदायिक केंद्र में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह उपस्थित थे। सभा का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करना था।
सभा के आरंभ में डॉ. टीसी राव ने राव इंद्रजीत सिंह जी को केसरिया टोपी पहनाकर सम्मानित किया और अपनी लिखित पुस्तकें भेंट कीं। इन पुस्तकों में “फॉरगॉटन वॉरियर्स: अहीर्स पीसफुल स्ट्रगल फॉर ए रेजीमेंट,” “आस्था का मनोरथ: अयोध्या में श्रीराम मंदिर,” “श्रेष्ठ भाजपा: अनूठी राजनीतिक शक्ति,” “भविष्य का निर्माण: एनडीए सरकार का दृष्टिकोण और उपलब्धियां,” और “आर्किटेक्ट्स ऑफ विकसित भारत: श्री नरेंद्र मोदी, श्री अमित शाह और बीजेपी” शामिल थीं। डॉ. राव ने राव इंद्रजीत से निवेदन किया कि विजय के बाद संसद में अहीर रेजीमेंट का मुद्दा अवश्य उठाएं।
राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संबोधन में पिछले 10 वर्षों में गुरुग्राम के विकास की उपलब्धियों का उल्लेख किया और वादा किया कि आगामी कार्यकाल में शेष कार्यों को भी पूरा करेंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि माननीय नरेंद्र मोदी जी को 400 से अधिक सीटें मिलें और बताया कि वे मोदी जी के सिपाही मात्र हैं, जिनके नेतृत्व में ही अनेक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि इस विकास की गति को आगे बढाते हुुए आगामी कार्यकाल में भी वे गुरुग्राम को और नई ऊँचाइयों पर ले जाने का संकल्प रखते हैं।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल जे.बी.एस. यादव, श्री वेद यादव (अध्यक्ष, आर.डब्ल्यू.ए.), श्री रविन्द्र यादव (पार्षद), श्री राकेश यादव (पार्षद), श्री महेश यादव (पूर्व महामंत्री, जिला गुरुग्राम), श्रीमती शकुंतला यादव (पार्षद), श्री यादराम यादव, श्री धर्मपाल यादव, श्री सुनील यादव (पूर्व अध्यक्ष, आर.डब्ल्यू.ए. पालम विहार), श्री डी.एन. क्वात्रा, श्री सहगल, श्रीमती नीरू यादव (महिला मंडल अध्यक्ष, डुंडाहेड़ा), श्रीमती स्वाती चड्ढा और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डॉ. टीसी राव ने अपने संबोधन में सभी से आह्वान करते हुए नारे लगाए, “25 तारीख का दिन होगा, कमल चुनाव चिह्न होगा” और “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”। उन्होंने निवेदन किया कि आगामी 25 तारीख को सभी भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह के पक्ष में वोट अवश्य डालें।