बब्बर पर बब्बर शेर भारी, उठ नहीं पा रहा बब्बर का चुनाव
-बावल में नहीं दिखा पाए जलवा
-जनआधार वाले चेहरों की दिखाई दी कमी
-अभिनेता के रूप में देखने को आ रही है जनता
रेवाड़ी (सुरेंद्र गौड़) : लोकसभा चुनाव के मतदान में मात्र 13 दिन और रह गए। अगर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच होना तय है। भाजपा ने जहां गुरुग्राम लोकसभा सीट से लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके राव इंद्रजीत सिंह को एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने अभिनेता से नेता बने राज बब्बर को राव इंदरजीत सिंह के मुकाबले चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा ने करीब एक माह पूर्व ही राव इंद्रजीत सिंह के नाम की घोषणा कर दी थी लेकिन कांग्रेस ने राज बब्बर के नाम की घोषणा करने में काफी समय लगाया। जब तक कांग्रेस ने राज बब्बर के नाम की घोषणा की तब तक राव इंद्रजीत सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र का एक दौरा कर चुके है। जनसंपर्क के मामले में राव इंद्रजीत सिंह राज बब्बर पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस में आपसी गुटबाजी के चलते राज बब्बर के नाम की घोषणा काफी समय बीतने के बाद की, यही कारण है कि राज बब्बर लगातार चुनाव प्रचार में पिछड़ते नजर आ रहे हैं। बीते दिन राज बब्बर बावल विधानसभा में जनसंपर्क कर रहे थे लेकिन बावल विधानसभा में राज बब्बर कोई विशेष जलता नहीं दिखा पाए। लोगों में यह चर्चा थी कि कांग्रेस ने काफी मंथन के बाद हैवीवेट नेता को राव इंद्रजीत सिंह के मुकाबले चुनावी मैदान में उतारा है लेकिन राज बब्बर अभी तक अपना कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए। बावल क्षेत्र की बात करें तो वहां पर राज बब्बर को जन आधार वाले नेता की कमी खलती हुई नजर आई,जो चेहरे उनके साथ दिखाई दे रहे थे वह सब फुशी बम साबित हुए।बावल नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र महलावत जरूर भीड़ एकत्रित करने में सफल रहे लेकिन अन्य जगह बड़ी भीड़ अपनी नुक्कड़ सभाओं में राज बब्बर नहीं जोड़ पाए। बावल में स्थानीय नेताओं पर भीड़ जुटाने का दारमदार था लेकिन स्थानीय कांग्रेस नेता अपना दमखम नहीं दिखा पाए। वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बात करें तो इस विधानसभा में राव इंदरजीत काफी प्रभाव रहा है। इसके साथ-साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ बनवारी लाल भी पसीना बहा रहे हैं। यही कारण है कि राव इंदरजीत सिंह की नुक्कड़ सभा भी जनसभा का रूप ले लेती है। अगर रेवाड़ी विधानसभा की बात करें तो यहां अभी चिरंजीवी राव पसीना बहा रहे हैं लेकिन अभी तक कैप्टन अजय सिंह यादव चुनाव प्रचार में नहीं उतरे हैं। पिता पुत्र की जोड़ी चुनाव प्रचार में उतरने के बाद बब्बर रेवाड़ी विधानसभा पर कितना जलवा दिखा पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। अगर अभी तक की बात करें तो राज बब्बर कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।