नीरू यादव का मानेसर मे राव किशनलाल सीनियर सैकंडरी स्कूल मे हुआ भव्य स्वागत

गुरुग्राम : बुधवार को राव किशन लाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानेसर में श्रीमती नीरू यादव जी (हॉकी वाली सरपंच) का 57 CDP Meet UNO, न्यूयॉर्क अमेरिका में महिला, समाज व राष्ट्र विकास में उत्कृष्ट योगदान के अनुभव साँझा करने हेतु भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद वापस भारत पहुचने पर अभिनंदन/स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया व स्कूल परिवार द्वारा बड़े ही धूमधाम से फूल मालाओं से स्वागत किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
नीरू यादव जी ने अपने वक्तव्य में एक महिला होते हुए अपने घर, परिवार और खेत खलियान के सभी कार्यों को भी करते हुए समाज और राष्ट्र विकास में किस-किस तरह से योगदान दे सकती है और बताया की समाज में काम करने के लिए अगर कोई भी व्यक्ति दृढ़ संकल्पित है तो मंजिलें एक दिन मिल ही जाती है और बताया कि तीन-चार वर्षो में ही मैं अपने गांव समाज के साथ मिलकर महिलाओं के उत्थान, बालिकाओं के खेल और संस्कार को विकसित करने, वातावरण सुरक्षा व संरक्षण के कार्य करके आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हुं कि मुझे अपने राष्ट्र भारत की तरफ से यु ऐन ओ (UNO) में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल पाया है। नीरू यादव जी ने स्कूल के बच्चों व कार्यक्रम मे आऐ सभी प्रबुद्धजनो को प्रेरित करते हुए बताया कि आप सब भी ऐसे ही समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे सकते हो और ऐसे मुकामों पर पहुंच सकते हो।
राव किशनलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक देवेंद्र सिंह ने नीरू यादव जी का स्वागत अभिनंदन करते हुए स्कूल में पहुंचने व समय देने पर आभार व्यक्त किया और सभी बच्चों, अध्यापकों व समाज से आए हुए प्रबुद्ध जनों को नीरू यादव जी के कार्यों व अनुभवों से प्रेरणा लेकर समाज में इसी तरह अपना योगदान देने का सुझाव दिया, नीरू यादव जी के साथ उनके पति अशोक यादव व उनकी बहन अनु यादव भी कार्यक्रम में उपस्थिति रही कार्यक्रम में बहन डॉक्टर इंदु राव मातृशक्ति संयोजिका हरियाणा प्रांत विश्व हिंदू परिषद व श्री अजीत यादव (सरपंच) गुरुग्राम महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद भी उपस्थित रहे व नीरू यादव जी के द्वारा किए गए सामाजिक उत्थान के कार्यों की सराहना की व उनका मानेसर क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत व धन्यवाद किया साथ ही राव किशनलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिवार का व संचालक देवेंद्र सिंह का भी इस अभिनंदन कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया।