भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलकर ही है सभी समाज का भला संभव : कार्तिकेय शर्मा

-परशुराम जयंती पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 5 को करनाल में
गुरुग्राम : भगवान श्री परशुराम 36 बिरादरी के आराध्य हैं और वह अजर-अमर हैं। उनके आदर्शों पर चलकर ही सभी समाज का भला संभव है। उक्त बात राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को सिविली लाइंस क्षेत्र स्थित एक आयोजन स्थल पर वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेत्री सुमन दहिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही।
वह यहां 5 मई को करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का न्यौता देने आए थे और सभी से आग्रह किया कि इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। उन्होंने कहा कि उन्होंने वह और उनका परिवार कई दशकों से समाज की सेवा में जुटा है और इस कार्य में सभी 36 बिरादरियों का सहयोग भी मिल रहा है। समाज की समस्याओं का समाधान कराने में उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा सदैव सक्रिय रहे हैं। दोहली की भूमि का मालिकाना हक दिलाने में भी उनके पिताश्री ने काफी प्रयास किए, जिससे इन लोगों को मालिकाना हक मिल सका है। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि सभी समुदाय के लोगों को एकसूत्र में बांधने का कार्य करें। लोकसभा चुनाव के बारे में भी उन्होंने कहा कि वोट देने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल अवश्य करें। लोकसभा चुनाव देश की दशा-दिशा को निश्चित करते हैं। ब्राह्मण समाज ने सदैव ज्ञान प्रदान करने काम किया है। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम अदालत में कार्यरत अधिवक्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और राज्यसभा सांसद ने सभी के प्रश्रों के उत्तर भी बड़ी बेबाकी से दिया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन के महासचिव शशिकांत शर्मा, अधिवक्ताओं पंडित अरुण शर्मा, एके कांडा, बालकिशन शर्मा, हेमंत शर्मा तथा कई महिला अधिवक्ता भी मौजूद रही।