रवि जिंदल प्रधान, अनिल राव बने सीनियर उप-प्रधान
गुरुग्राम : सोमवार को ऑल इंडिया टैंट डेकोरेटर्स वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के चुनाव दी निकुंज, नेशनल हाईवे-8, 22 माइलस्टोन, नियर IGI एयरपोर्ट, नई दिल्ली-110037 में मुख्य चुनाव अधिकारी संजय जैन जी की देखरेख में सम्पन्न हुए।
श्री जैन ने बताया कि कुल चार नॉमिनेशन आए, जिसमें प्रधान पद के लिये श्री रवि जिंदल (राजस्थान), सीनियर उप-प्रधान पद के लिये श्री अनिल कुमार (हरियाणा), महासचिव पद के लिये श्री अशोक चावला (उत्तर प्रदेश) एवं कोषाध्यक्ष पद के लिये श्री पंकज शौकीन (दिल्ली) का नाम था। अतः आगामी 3 वर्षों (2024-2027) के लिये ये चारों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किये गये जिनमे रवि जिंदल प्रधान, अनिल कुमार राव वरिष्ठ उप प्रधान, अशोक चावला महासचिव और पंकज शौक़ीन केशियर चुने गए ।