संजय पहलवान एवं किरणदीप ने लगन व मेहनत से किया इलाके व प्रदेश को गौरान्वित : अमित स्वामी

रेवाड़ी : हाल ही में नई दिल्ली प्रगति मैदान में खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित आल इंडिया डैड लिफ्ट प्रतियोगिता में बावल के गांव जलियावास निवासी संजय पहलवान ने 100$ कि.ग्रा. वजन वर्ग में दिव्यांग श्रेणी में 220 कि.ग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं गांव उष्मापुर जिला रेवाड़ी के किरणदीप सिंह ने 82.5 कि.ग्रा. वजन वर्ग एवं जनरल श्रेणी में 250 कि.ग्रा. वजन उठाकर रजत पदक जीता। दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के ‘एम्बेसडर एट लार्ज‘ तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं
फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी से भेंट करने उनके निवास स्थान पहुंचे।
अमित स्वामी ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियो ने अपनी मेेहनत और लगन से इलाके व प्रदेश को गौरान्वित किया है तथा वे युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। अमित स्वामी ने कहा कि दृढ़सकल्प, लगन व मेहनत ही जीवन में सफलता का मूल मंत्र है। अमित स्वामी ने दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि पर दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए विश्वास जाहिर किया कि भविष्य में वे अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करके देश का मान बढ़ायेंगे।