ऑपरेशन मुस्कान” में गुरुग्राम पुलिस द्वारा 4 बच्चे को किया रेस्क्यू

गुरुग्राम : पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा राज्य अपराध के निर्देशन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पूरे प्रदेश में गुमशुदा/बन्धक/शोषित बच्चों, महिलाओं व व्यक्तियों को ढूंढकर उनके परिजनों से मिलाया जाता है।
श्री वीरेंद्र विज, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक व श्रीमती सुरिंद्र कौर, एसीपी CAW की देखरेख में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत निरीक्षक सुमन सूरा, प्रबंधक महिला थाना ईस्ट ने एक लड़का जिसकी उम्र करीब 4 वर्ष निवासी रगुनाथपुरा कांबेलिया का झोपड़ा रघुननाथपुरा रेडवास जिला भीलवाड़ा राजस्थान हाल पता सेक्टर 57 झुग्गी झोपड़ी नियर ओमकोंग मार्केट सेक्टर 57, जो की सेक्टर 52 की रेड बत्ती नियर गांव वजीराबाद से भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया है।
इस तरह उप निरीक्षक मुकेश कुमारी प्रबंधक महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दिनांक 26.11.2023 को 03 लावारिस बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाया। पुलिस टीम को एक बच्चा सैक्टर-5, गुरुग्राम के नजदीक लावारिस हालत में मिला। जिसकी उम्र-12 वर्ष थी। तथा दो बच्चे दौलताबाद फ्लाईओवर नजदीक रेलवे रोड गुरुग्राम पर लावारिस हालत में मिले जिनकी की उम्र 3-5 वर्ष की थी। गुरुग्राम पुलिस द्वारा बच्चों के माता-पिता का पता करके उपरोक्त बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले किया। तथा भविष्य में अपने बच्चों का ध्यान रखने तथा महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में भी जानकारी देकर जागरूक किया। बच्चों को देखकर परिवार वाले बहुत प्रसन्न हुए तथा गुरुग्राम पुलिस को धन्यवाद किया।