भारत रक्षा मंच हरियाणा ने मनाया गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस

गुरुग्राम : भारत रक्षा मंच हरियाणा द्वारा आज पूरे हरियाणा में हिंदुस्तान के लिए , सनातन के लिए, हिंदू धर्म के लिए बलिदान होने वाले अद्वितीय बलिदानी श्री गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला गुरुग्राम में भारत रक्षा मंच , जिला गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने श्री श्याम फैब खांडसा रोड – सेक्टर 34 (गुरुग्राम) में गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान दिवस मनाया । जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर भारत रक्षा मंच हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कमांडेंट श्रीमान रोहतास कुमार गुप्ता (वीरता पदक) के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि श्री ईश्वर मित्तल जी ( विभाग विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद गुरुग्राम तथा प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति गुरुग्राम) , श्री नवीन गुप्ता जी एडवोकेट, गुरुग्राम एवं सदस्य हाउसिंग अर्बन मिनिस्ट्री , श्री अभिनव बंसल डायरेक्टर ए वी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड , सरदार रतन सिंह जी अध्यक्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोहना एवं अध्यक्ष हनुमान बगीची सोहना, श्री सुभाष गर्ग जी संगठन मंत्री भारत रक्षा मंच हरियाणा, श्री सूरज प्रकाश भारद्वाज जी मीडिया प्रमुख भारत रक्षा मंच हरियाणा, श्री चरण सिंह यादव जी कार्यकारिणी सदस्य भारत रक्षा मंच हरियाणा, श्री धीरज बंसल जी कार्यकारिणी सदस्य भारत रक्षा मंच हरियाणा, श्री नीरज मंगला जी युवा अध्यक्ष भारत रक्षा मंच जिला गुरुग्राम, श्री राम जीत पंवार जी , जिला अध्यक्ष( नूंह ) भारत रक्षा मंच हरियाणा, श्री प्रेम सिंह सहरावत जी, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख भारत रक्षा मंच हरियाणा आदि के साथ-साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं स्थानीय लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।
कमांडेंट श्री रोहताश कुमार गुप्ता अध्यक्ष भारत रक्षा मंच हरियाणा ने अपने बौद्धिक में हिंदू समाज को आवाह्न किया कि हिंदू समाज एक रहे और स्वार्थी एवं देशद्रोही नेताओं अथवा छद्दम वेश में समाज सुधारक नेताओं एवं लोगों से सावधान रहे और अपने हिंदू समाज को जाति-पाति में बांटने का जो षड्यंत्र वह चला रहे हैं, उससे सावधान एवं दूर रहे। हिंदू समाज को जागरूक रहना है। भारत की रक्षा के लिए, हमें अपने निजी स्वार्थ की आहुति देनी होगी। भारत सुरक्षित है तो हर हिंदू ,हर सनातनी ,हर भारतीय सुरक्षित है। गुरु तेग बहादुर और उनके परिवार ने भारत के लिए जो बलिदान दिया है उसकी विश्व में कोई मिसाल नहीं है। हमें अपने गुरुओं से शिक्षा लेकर शास्त्र और शस्त्र दोनों में पारंगत होना पड़ेगा। हिंदू को मुखर होना पड़ेगा और राष्ट्रवाद के लिए जीना पड़ेगा। आतंकवाद, लव जिहाद, जनसंख्या जिहाद और देश विरोधी तत्वों से सावधान रहना होगा। उन्होंने भारत सरकार से यह मांग की कि जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र अति शीघ्र बनाया जाए और सख्ती से लागू किया जाए। हरियाणा प्रदेश से घुसपैठियों की पहचान करके , उन्हें प्रदेश एवं देश से बाहर निकाला जाए। एनआरसी और सीसीए हरियाणा में भी तुरंत लागू किया जाए। उन्होंने मांग की कि हरियाणा के नुह जिले में अनेक मुस्लिम आतंकवादी संगठनों की उपस्थिति की जांच की जाए , जिसकी संभावना हाल ही में मेवात क्षेत्र में हुए सांप्रदायिक तनाव एवं झगड़े से प्रबल हुई है।
भारत रक्षा मंच हरियाणा हरियाणा सरकार एवं भारत सरकार के साथ देश विरोधी तत्वों की पहचान और उनका सफाया करने के लिए सदैव तैयार है और रहेगा। कार्यक्रम का समापन संगठन गीत के साथ तथा भारत माता की जय के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया।