अमित स्वामी ने साउथ कोरिया में होने वाली वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस

-चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम को रवाना किया
रेवाड़ी : वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के एम्बेसडर एट लार्ज एवं एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने सियोल-दक्षिण कोरिया में 6 नवम्बर से 12 नवम्बर 2023 तक आयोजित होने वाली वल्र्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स चैम्पियनशिप के लिए 42 सदस्यीय भारतीय पुरूष एवं महिला टीम को नई दिल्ली इंदिरा गांधी अन्र्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अपनी शुभकामनाएं देकर एवं तिरंगा लहराकर प्रतियोगिता के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर अमित स्वामी ने तिरंगा लहराकर व भारत माता की जय का उद्घोष कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए आशा व्यक्त की कि सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए पदक जीतेंगे और भारत का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर पदमश्री एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता पूर्व मि0 यूनिवर्स प्रेम चंद ढेगरा, भारतीय बाडी बिल्डर्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन पुरस्कार विजेता टी.वी.पोली तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अमित स्वामी ने उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपना मनोबल ऊँचा रखते हुए प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें तो उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी और तिरंगे की शान बढ़ेगी। भारतीय रेल बोर्ड के पदाधिकारी बी.राजशेखर राव को भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर टीम के साथ भेजा गया है। अमित स्वामी कुछ पारिवारिक कारणों से
इस प्रतियोगिता में शरीक होने नहीं जा सके। टीम में पुरूष एवं महिला बाडी बिल्डिंग प्रतिभागियों के साथ फिटनेस प्रतियोगिता के खिलाड़ी भी सियोल रवाना हुए। प्रतियोगिता में 70 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।