प्रचंड बहुमत से राजस्थान में सरकार बनाएगी भाजपा : जीएल शर्मा

-राजस्थान के नागौर शहरी जिले के प्रभारी शर्मा ने पांचों विधानसभा सीटें जीतने का कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र
गुरुग्राम : हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजस्थान चुनाव के लिए नागौर शहरी जिले के प्रवासी प्रभारी बनाए गए जीएल शर्मा ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी सकारात्मक राजनीति और पिछले कार्यकाल में कराए विकास की बदौलत फिर से राजस्थान की सत्ता पर काबिल होगी। नागौर शहरी की पांच विधानसभा सीटों के प्रभारी बनाए गए जीएल शर्मा राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे। शर्मा ने पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले भी चुनाव की बहुत सी तैयारियां होती है, जिन्हें समय रहते मुक्कमल किया जाना जरूरी है। पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह क्षेत्र के सभी मतदाताओं तक पहुंचे और पांच साल की कांग्रेस सरकार की नाकामियों और पिछले कार्यकाल में भाजपा की उपलब्धियों के बारे में बताएं। बैठक में नागौर के विधायक मोहन राम, पूर्व विधायक सुखराम, नागौर जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला, लोकसभा विस्तारक दलीप पुरोहित, जिला महामंत्री रमेश अपूर्वा, जिला नागौर शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष कल्पना चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, हरियाणा भाजपा संत व डेरा समन्वय विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सीएम विंडो के एमिनेंट सिटीजन महेश वशिष्ठ भी उपस्थित रहे।
बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हाल ही में जीएल शर्मा को नागौर जिले की दस में पांच विधानसभा, नागौर शहर, डिगाना, जायल, खींवसर तथा मेंडता सिटी का प्रवासी प्रभारी नियुक्त कर पार्टी की जीत की जिम्मेदारी सौंपी है। जीएल शर्मा ने प्रभारी संभालते ही स्थानीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों के साथ मंथन किया। इससे पहले भी जीएल शर्मा उत्तराखंड की ज्वालापुर, असम की हाजो, गुजरात की गांधी नगर दक्षिण विधानसभा के साथ कर्नाटक, पंजाब और दिल्ली विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। पार्टी ने जीएल शर्मा को जहां जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने वहां अपने कुशल संगठनकार्ता के रूप में अपनी छाप छोड़ी है। यही कारण है कि पार्टी ने एक फिर से राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन पर भरोसा जताते नागौर की पांच विधानसभा सीटों का प्रभार सौंपा है। जीएल शर्मा ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ शुरूआती बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा समझाई गई है। चुनाव के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को जोश देखते ही बनता है। निश्चित ही कार्यकर्ताओं का यह जोश और उत्साह पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाएगा।