जीवन में सफलता का कोई शार्ट कट नहीं : अमित स्वामी

रेवाड़ी : सैक्टर-18 स्थित फिटनेस हाइट जिम पर डिस्ट्रीक्ट रेवाड़ी पावर लिफिटंग एसोसियेशन द्वारा रेवाड़ी जूनियर-सीनियर मैन्स एवं वूमैन्स बैंच प्रेस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का कोई शार्ट कट नहीं। कड़ी मेहनत और लग्न से ही सफलता प्राप्त होती है। इसलिए जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर समर्पित प्रयास करें तो सफलता कदम चूमेगी। साथ ही व्यायाम को जीवन में अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि बीमारियों से दूर तथा स्वस्थ रह सकें।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:-
सब जूनियर
दीपांशु वजन वर्ग 74 कि.ग्रा. ने 85 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुकुल वजन वर्ग 83 कि.ग्रा. ने 80 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर
दुष्यंत वजन वर्ग 66 कि.ग्रा.(कोस्टयूम) ने 110 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अरमान वजन वर्ग 74 कि.ग्रा. ने 80 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रवीण वजन वर्ग 83 कि.ग्रा. ने 160 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मनीष वजन वर्ग 93 कि.ग्रा. ने 105 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर
राकेश वजन वर्ग 74 कि.ग्रा. ने 90 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
किरणदीप वजन वर्ग 83 कि.ग्रा. ने 140 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
धीमेश वजन वर्ग 83 कि.ग्रा. ने 92 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
उदल वजन वर्ग 93 कि.ग्रा. ने 180 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संदीप वजन वर्ग 93 कि.ग्रा. ने 110 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सोनू वजन वर्ग 74 कि.ग्रा.(कोस्टयूम) ने 150 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महिलाओं में शिवानी यादव ने 100 कि.ग्रा. वजन वर्ग में 75 कि.ग्रा. की बैंच प्रेस लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अमित स्वामी ने विजेताओं को पदक एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के पदाधिकारी जोगेन्द्र चैधरी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अमित स्वामी एवं जोगेन्द्र चैधरी को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।