मजबूत युवा ही मजबूत राष्ट्र की पहचान: अमित स्वामी

रेवाड़ी : आज अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं की सामाजिक संस्था यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के आटो मार्किट स्थित कार्यालय में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी के सानिध्य में युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों को सम्बोधित करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि मजबूत युवा ही मजबूत राष्ट्र की पहचान होता है और भारत विश्व में जनसंख्या के हिसाब से युवा राष्ट्र कहलाता है। देश के उज्ज्वल भविष्य की बागड़ोर आज के युवाओं के हाथ में है। इसमें कोई दोराय नही कि युवाओं ने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में नायाब उपलब्धियां हांसिल कर देश का नाम पूरे विश्व में गौरान्वित किया है परन्तु वहीं युवाओं का एक वर्ग अपराध और अन्य गलत रास्तों पर भटक गया है जो कि अत्यन्त चिन्तनीय है। ऐसे युवाओं को प्रेरित करके समाज की मुख्य धारा से जोड़ना भी हमारा कर्तव्य है ताकि सभी युवा एकजुट होकर देश के विकास, अखंडता, एकता और आपसी सौहार्द में अपना सकारात्मक योगदान दे सकें। हालांकि कुछ युवा शिक्षा, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं परन्तु वे हतोत्साहित न हो बल्कि अपने मनोबल को मजबूत रखते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समर्पित प्रयास करें तो वे निश्चित ही सफल होंगे। युवा शिक्षित हो और विशेष रुप से आज की तनावग्रस्त दिनचर्या से बचने के लिए व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करें ताकि स्वस्थ रह सके और बीमारियों से दूर रहें।
इस अवसर पर ईश्वर पहलवान, सोनू यादव, प्रवीण यादव, राजबीर, रोहित शर्मा, जयबीर सिंह, मनीष गुप्ता, पारस चैधरी, जितेन्द्र, संजय यादव, सुरेश शर्मा, मोहन लाल गुप्ता, मनोज यादव, प्रवीण अग्रवाल, कुलदीप आदि उपस्थित थे।