15 अगस्त को धोलिया कुआं पर किया जायेगा ध्वजारोहरण
रेवाड़ी : स्थानीय धोलिया कुआं, निकट जीवली बाजार, रेवाड़ी पर आगामी 15 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहरण किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य श्याम लाल सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ध्वजारोहरण करेंगे। साथ ही राष्ट्रगान के पश्चात् प्रसाद भी वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम में स्थानीय निवासी भाग लेंगे।