जर्नलिस्ट एसो. गुरुग्राम की बैठक में प्रेस क्लब, सोसायटी निर्माण पर हुआ मंथन

-मुख्यमंत्री के ओएसडी समेत वरिष्ठ अधिकारियों से होगी मुलाकात
-प्रेस क्लब के काम को जल्द सिरे चढ़ाने पर होगी बात
गुरुग्राम : जर्नलिस्ट एसोसिएशन गुरुग्राम की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को यहां सेक्टर-15 पार्ट-2 स्थित एसोसिशन के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में प्रेस क्लब और कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के विषय पर चर्चा हुई। आगामी कार्यों पर ही यहां मंथन किया गया।
बैठक में प्रधान संजय यादव, प्रवक्ता संजय मेहरा, बागीश झा, धर्मबीर शर्मा, प्रवीण वत्स, संजय चौहान, बिजेंद्र कुमार, देवेंद्र शर्मा, प्रदीप निराला, योगेश कुमार, गौरव चौधरी, अशोक सारस्वत, मनोज कुमार गोयल, दिनेश कुमार सैनी, संजय चौहान, इंद्रजीत आदि सदस्यों के बीच प्रेस क्लब और गु्रप हाउसिंग सोसायटी के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रेस क्लब के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव और वरिष्ठ अधिकारियों से एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जल्द मुलाकात करेगा। इसके अलावा कॉ-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के विषय पर वरिष्ठ पत्रकार बागीश झा की ओर से तमाम पहलुओं की जानकारी दी गई। सोसायटी का गठन, जमीन लेने के नियम-कायदे, सोसायटी का नक्शा, सोसायटी का निर्माण आदि विषयों पर अहम जानकारियां दी।
प्रधान संजय यादव ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों के हित में अब तक दो नामी अस्पतालों से मिलकर सदस्यता कार्ड जारी करवाए गए हैं। कई पत्रकारों से इन अस्पतालों में लाभ भी लिया है। आगे और सुविधाएं मिलें, इस पर भी एसोसिएशन के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के पत्रकारों को चंडीगढ़ के बराबर सुविधाएं दिलाना एसोसिएशन के एजेंडे में प्रमुख है।