अमित स्वामी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने नये पुलिस अधीक्षक से की भेंट

रेवाड़ी : एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक एवं यंगमैन्स एसोसिसयेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने रेवाड़ी के नये पुलिस अधीक्षक श्री दीपक सहारण से भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अमित स्वामी ने नये पुलिस अधीक्षक को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे एवं उनके साथी अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा पुलिस विभाग का सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस भेंट में ब्रास मार्किट वैल्फेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव मोहित बंसल एवं मीनू गोयल, कानोड़ गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश निरंजन शर्मा, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, सहसचिव शशी भूषण शर्मा, जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के महासचिव विजय शर्मा ‘दारा‘, जोन मोनू, ईश्वर पहलवान एवं अमित यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अमित स्वामी ने पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट करके तथा अन्य प्रतिनिधियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।