इलाके में आयरन खेलो का उत्थान प्रशंसनीयः अमित स्वामी

रेवाड़ी : हाल ही मे बावल स्थित ग्राम जलियावास में नार्थ इंडिया बैंच प्रैस एवं डैड लिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता के आयोजक एवं हार्ड राॅक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संजय पहलवान बावल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिम एसोसिएशन रेवाडी के अध्यक्ष एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिजिक स्पोटर्स फेडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रिसं ग्रोवर, विश्वदीप तंवर, सुरजीत यादव भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
डैड लिफ्टि 59 केजी सुमित प्रथम
डैड लिफ्टि 66 केजी बीनू प्रथम
डैड लिफ्टि 74 केजी दुष्यंत प्रथम
डैड लिफ्टि 83 केजी नवीन प्रथम
डैड लिफ्टि 93 केजी डेविन गुर्जर प्रथम
डैड लिफ्टि 105 केजी करमजीत प्रथम
डैड लिफ्टि 105 केजी से ज्यादा बिक्रम फौगाट

बैंच प्रैस 66 केजी प्रवीण प्रथम
बैंच प्रैस 74 केजी करमपाल प्रथम
बैंच प्रैस 83 केजी मिथन प्रथम
बैंच प्रैस 93 केजी उमेश गुर्जर प्रथम
बैंच प्रैस 105 केजी अंगद प्रथम
बैंच प्रैस 105 केजी से ज्याद बिक्रम फौगाट प्रथम

प्रतियोगिता मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे अनिल रायपुरिया ने भाग लिया। उन्हांेने आए हुए प्रतिभागियो को अपनी शुभकामानाएं देते हुए। खेलो को नियमित रूप से अपनाने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता के विजेताओ को प्रथम, द्वितीय व तृतीया 5100, 3100 व 2100 की पुरस्कार राशि दी गई। महिलाओ मे स्टाॅªग वुमन का टाइटल शालू को मिला तथा 10200 रूपए का पुरस्कार भी भेंट किया गया। पुरूषो में डैड लिफ्टि मे पुरस्कार डेविन गुर्जर को मिला तथा 11000 एवं बैंच प्रैस मे स्टॅाªगमैन उमेश गुर्जर को 11000 रूपए का पुरस्कार दिया गया। आयोजन समिति के किरणपाल, अंकुर, ललित आदि उपस्थित थें।