मि0 रेवाड़ी बाॅडी बिल्डिंग, मैन्स फिसीक एवं डैड लिफ्ट प्रतियोगिता आज 9 अक्तूबर को : अमित स्वामी
रेवाड़ी : जिम एसोसियसेशन रेवाड़ी के तत्वावधान में रेवाड़ी के माॅडल टाऊन स्थित हिन्दू सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मि0 रेवाड़ी बाॅडी बिल्डिंग, मैन्स फिसीक एवं डैड लिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन आज प्रातः 10ः30 बजे से आरम्भ किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के महासचिव विजय शर्मा ‘दारा‘ ने बताया कि जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के अध्यक्ष एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टर्स फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी की अध्यक्षता में होने वाली इस प्रतियोगिता में जिला रेवाड़ी व आस-पास के कस्बों, गांवों एवं इलाके के प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता विभिन्न भार वर्गों में आयोजित करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं ट्राफी पुरस्कार स्वरुप भेंट किये जायेंगे।
बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के ओवरआल विजेता को 7100 रू. की अलग पुरस्कार राशि पुरस्कार स्वरुप भेंट की जाएगी। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर अतेन्द्र सिंह तक्षक, जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त, रेवाड़ी एवं अमित भाटिया, उप पुलिस अधीक्षक, रेवाड़ी शिरकत करेंगे एवं युवा समाजसेवी लवली यादव विशिष्ठ अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका अनुभवी निर्णायक निभायेंगे एवं प्रतियोगिता में विभिन्न जिम्मेदारियां जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के मुख्य संरक्षक प्रिंस ग्रोवर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ‘राॅकी‘, सचिव मुकेश शर्मा ‘काके‘, कोषाध्यक्ष मोहित अदलखा, कार्यकारिणी सदस्य विश्वदीप तंवर (नेती), संजय पहलवान-बावल, सुरजीत यादव, चंदन माटा आदि निभायेंगे।