मातृहस्त भोजन अमृत के समान : अंजली जैन

-22 जून को होगा पथसंचलन कार्यक्रम
गुरुग्राम: राष्ट्र सेविका समिति हरियाणा प्रान्त कार्यवाहिका डॉ अंजली जैन का कहना है कि भारत की सनातन परम्परा में माता का स्थान सर्वोच्च रहा है। माँ के बिना किसी मनुष्य के सर्वांगीण विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। डॉ अंजली जैन राष्ट्र सेविका समिति के मातृहस्त भोजन कार्यक्रम में बोल रही थी।
उल्लेखनीय राष्ट्र सेविका समिति का प्रशिक्षण वर्ग 11 जून से स्थानीय माडुमल स्कूल में चल रहा है।जिसमे 192 शिक्षार्थी बहने भाग ले रही हैं। यह वर्ग 26 जून तक चलेगा। सोमवार रात्रि को मातृहस्त भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे शहर के बन्धु भगनी इन शिक्षार्थियों के लिए अपने अपने घरों से भोजन बनाकर लाए थे। परिवार के साथ बैठ कर भोजन किया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रान्त कार्यवाहिका डॉ अंजली जैन ने कहा कि माता के हाथ का बना भोजन अमृत के समान होता है। इसलिए भारतीय संस्कार में रसोई बनाने वाली माताओं को माताअन्नपूर्णा का दर्जा दिया हुआ है। इसी भाव को लेकर यह मातृहस्त भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ताकि स्थानीय परिवार न केवल इन बच्जों के साथ स्नेहवत भोजन करें बल्कि प्रशिक्षण वर्ग का अवलोकन भी कर सकें।
प्रान्त सह कार्यवाहिका प्रतिमा मनचंदा व
वर्ग सर्वाधिकारी श्रीमती सुनीता जयसवाल ने बताया कि इस वर्ग में हरियाणा प्रान्त के 30 स्थानों से 192 बच्चियां व महिलाएं भाग ले रही है। प्रातः 4 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षार्थियों का प्रशिक्षण चल रहा है। उनके अनुसार यह वर्ग 26 जून को समाप्त हो जाएगा। 22 जून को पथसंचलन का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे अखिल भारतीय कार्यवाहिका सुश्री सीता अन्न दानम विशेष रूप से उपस्तिथ रहेंगी। उन्होंने बताया कि वर्ग में जहां प्रतिदिन हवन यज्ञ होता है, जिसमे शहर के गणमान्य परिवार यजमान बनते हैं। युवा सेविकाएं आत्म सुरक्षा के लिए अलग से कठिन प्रशिक्षण भी ले रहीं है।