रेवाड़ी और बावल के खिलाड़ियों ने दिल्ली में लहराया परचम: अमित स्वामी

रेवाड़ी : दिल्ली में आयोजित आॅल इंडिया शेरु क्लासिक बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक फिटनेस पाॅवर लिफ्टिंग आदि प्रतियोगिताओं में रेवाड़ी के रेलवे कालोनी निवासी प्रवीण यादव ने माॅडल फिसीक प्रतियोगिता की कैटेगरी 5 फुट 7 इंच उंचाई में भाग लिया और रजत पदक प्राप्त कर ना केवल रेवाड़ी का बल्कि समूचे हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक और जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि यह इलाके के लिए गौरव की बात है। हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वे और आगे तक उपलब्धियां प्राप्त करेंगे।
वहीं दूसरी और बावल के गांव जलियावास निवासी संजय पहलवान दिव्यांग होने के बावजूद बिना एक हाथ से 100$ कि.ग्रा. कैटेगरी में 210 कि.ग्रा. वजन उठा कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया और मोटिवेशनल पुरस्कार प्राप्त किया। जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी ने उन्हें भी बधाई देते हुए उनकी इस उपलब्धि को प्रशंसनीय बताया है।