पर्वतारोही नरेंद्र सिंह यादव ने रामेश्वरम से अयोध्या तक दौड़ कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
-रिकार्ड को समर्पित किया श्री राम के चरणों में”
गुरुग्राम : स्टार एक्स यूनिवर्सिटी के छात्र नरेंद्र ने एक बार फिर से अल्ट्रामैरॉथन कर विश्व रिकार्ड क़ायम कर हिंदुस्तान का नाम विश्व पटल पर अंकित किया ।नरेंद्र स्टार एक्स यूनिवर्सिटी बिनोला गुरुग्राम का एम ए योगा का छात्र है। यह “रन फॉर राम अल्ट्रामैरॉथन” का प्रारंभ दिनांक 7 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी ।यह अल्ट्रामैरॉथन रामेश्वरम से अयोध्या तक 7 राज्यों सेहोती हुई 2513.3 किलोमीटर को पूर्ण कर अयोध्या पूरी हुई ।यह दौड़ 51 किलोमीटर से 55 किलोमीटर की दूरी प्रतिदिन तय करते हुएतमिल नाडु कर्नाटक वह आंध्र प्रदेश तेलंगाना महाराष्ट्र मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश प्रांत के अयोध्या धाम में 24 नवम्बर को सफलतापूर्वकपहुंच पाई थी । कल नरेंद्र ने यह विश्व रिकार्ड राम जन्म भूमि न्यास को समर्पित किया । विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र माननीय चम्पत राय जी( विश्व हिंदू परिषद के नेता और उपाध्यक्ष हैं, और वर्तमान में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं।)को दिया ।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र आज के युवाओं के जीवन में काम आ सके क्योंकिराम ने वनवास के दौरान शौर्य पराक्रम व समरसता का बहुत बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है। राम ने अपने जीवन से लोगों को प्रेरणा देते हुएयह बताया है कि व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं होता इस समाज से बुराइयों का विनाश करने के लिए कई बार विकटपरिस्थितियों से भी गुजरना पड़ता है।
आर्मी के जवान श्री कृष्णचंद के पुत्र का सपना दुनिया के सभी सात महाद्वीपो पर फतेह कर वल्र्ड रिकार्ड बुक में छाप छोडने का है। नरेन्द्र ने अब तक 5 महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह किया है। 2012 में पर्वतारोहण के बेसिक, 2013 मे एडवांस,2015 मेंऐम०ओ०आइ० के साथ सभी कोर्स पास किए। 20 मई 2016 को नेपाल के रास्ते माउंट एवरेस्ट फतेह किया। अब तक 5 महाद्वीप कीसबसे ऊंची चोटियों को फतह किया है। जिसमें माउंट एवरेस्ट, किलिमंजारो को दोबार, एलब्रुस को ट्रैवल्स में, कोजास्को व ऑस्ट्रेलिया की10 सबसे ऊंची चोटियोंको फतह किया व दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकंकागुआ को फतेह किया है। अब तक पर्वतारोहण केक्षेत्र में 18 विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए हैं अब अगला लक्ष्य, उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी देनाली हैअंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटीविंसन है जिसके लिए तैयारी में लगे हुए हैं इसके साथ साथ विश्व की सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्थाओ ने इनको वर्ल्ड किंग का सम्मान दिया है वराष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है । पिछले वर्ष नरेंद्र को लॉस एंजिलिसडेवलपमेंटइंस्टिट्यूट,लॉस एंजिलिस( यूनाइटेड स्टेट्स) की तरफ से डॉक्टर ऑफ मोटिवेशन की उपाधि से नवाजा गया।