वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के ‘‘एम्बेसडर एट लार्ज‘‘ नियुक्त हुए अमित स्वामी !

रेवाड़ी : भारत (रेवाड़ी) निवासी एशियन बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन का ‘‘एम्बेसडर एट लार्ज‘‘ नियुक्त किया गया है। यह जानकारी देते हुए वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के अध्यक्ष दोतक पॉल चुआ ने अमित स्वामी को अवगत कराया कि ताशकन्द-उजेबिकस्तान में आयोजित हुई वर्ल्ड फैडरेशन की बैठक में फैडरेशन के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। अमित स्वामी वर्ष 2024 तक के लिए इस पद पर नियुक्त किए गए है। अमित स्वामी ने कहा कि यह हर्षित करने वाला पल है और वे पूरे समर्पण व मेहनत से फैडरेशन द्वारा दिये गये दायित्वों को निभायेंगे और बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस को विश्व भर में प्रचारित-प्रसारित व उत्थान करने का भरसक प्रयत्न करेंगे।
अमित स्वामी ने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन द्वारा दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के लिए दोतक पॉल चुआ एवं फैडरेशन की समस्त कार्यकारिणी समिति का आभार प्रकट किया है। अमित स्वामी की इस उपलब्धि के लिए विश्व भर से खेल एवं बॉडी बिल्डिंग संगठनों के अतिरिक्त रेवाड़ी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से अध्यक्ष एस.एन.शर्मा, जिम एसोसियेशन, रेवाड़ी के महासचिव विजय शर्मा ‘दारा‘, ब्रास मार्किट एसोसियेशन के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, बजाजा बाजार रेवाड़ी के अध्यक्ष दीपेश भार्गव, स्वर्णकार संघ रेवाड़ी के अध्यक्ष नीरज सोनी, कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ‘निरंजन‘, ऑटो मार्किट यूनियन के अध्यक्ष ईश्वर सोनी, सर्राफा बाजार, किराना एसोसियेशन एवं गुड बाजार की ओर से सुरेश चंद जैन, रेलवे रोड एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष चराया, पंजाबी मार्किट एसोसियेशन की ओर से सरदार बलबीर सिंह मलहोत्रा, इंडियन मैडिकल एसोसियेशन की ओर से डॉ. पवन गोयल, जिला बार एसोसियेशन रेवाड़ी की ओर से अध्यक्ष शमशेर यादव एडवोकेट आदि ने अमित स्वामी को इस विश्व स्तरीय उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की है।