जिला उपायुक्त रेवाड़ी को भेंट किया एशियन फैडरेशन सर्टिफिकेट ऑफ़ मैरिट: अमित स्वामी
रेवाड़ी : एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक एवं प्रख्यात बाॅडी बिल्डिंग प्रमोटर अमित स्वामी ने एशियन फैडरेशन की ओर से जिला उपायुक्त श्री यशेन्द्र सिंह, आई.ए.एस को सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट ऑफ़ मैरिट भेंट किया। जिला सचिवालय में उपायुक्त को यह सम्मान-पत्र भेंट करते हुए अमित स्वामी ने कहा कि उपायुक्त महोदय ने अपने निपुण प्रशासनिक सेवाओं और कार्यों के साथ-साथ आमजन में स्वास्थ्य व फिटनेस के प्रति भी जागृति पैदा करने के अनेकों प्रशंसनीय कार्य किए हैं।
अमित स्वामी ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया ही जीवन का सुखदायी मूलमंत्र है। इसके लिए फैडरेशन द्वारा जिले व सम्पूर्ण भारत में आमजन को बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोटर्स के प्रति जागरूक करने व उससे जोड़ने के अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं जैसे विभिन्न प्रतियोगिताएं, फिटनेस कैम्प, सेमिनार आदि। जिसके लिए उपायुक्त महोदय जैसे निपुण प्रशासनिक अधिकारियों का निरंतर सहयोग मिलता रहा है जो कि बहुत आवश्यक है।
जिला उपायुक्त ने इस सम्मान-पत्र ( सर्टिफिकेट ऑफ़ मैरिट ) के लिए अमित स्वामी एवं एशियन बाॅडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन का आभार प्रकट किया तथा बाॅडी बिल्डिंग एवं फिटनेस के क्षेत्र में अमित स्वामी की विस्तृत सेवाओं एवं योगदान की सराहना की।