गुरुग्राम विवि में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय मीडिया संवाद’ कार्यक्रम का शुभारंभ !

-“लोकतंत्र की मजबूती और राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण” – उमेश उपाध्याय
-मीडिया किसी भी राष्ट्र की आंख, कान व मुँह होता है : अशोक श्रीवास्तव
-मीडिया निष्पक्ष व निडरता से काम करता है,तो निश्चित ही इससे आने वाली पीढिय़ों के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों का रोपण होगा : प्रो. दिनेश कुमार
गुरुग्राम : गुरु द्रोण की धरती पर बसे ऐतिहासिक शहर गुरुग्राम में ,गुरुग्राम विवि के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर दो दिवसीय (30-31 मार्च 2022 ) राष्ट्रीय मीडिया संवाद कार्यक्रम का आज 30 मार्च बुधवार को शानदार ढंग से आगाज़ हुआ।जिसमें बड़ी संख्या में देशभर से पत्रकार,लेखक और अन्य बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हुआ।
राष्ट्रीय मीडिया संवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माननीय अतिथि श्री अनिल जोशी, उपाध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी संस्थान,श्री उमेश उपाध्याय, निदेशक, मीडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज,प्रो. संजय द्विवेदी, महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान,श्री अशोक श्रीवास्तव, कार्यकारी संपादक, डीडी न्यूज़ और गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति और कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के आयोजक प्रो. राकेश योगी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी |
जनसरोकारों के मुद्दों पर विद्वानों के बीच एक गहन संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से दो दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय मीडिया संवाद कार्यक्रम के पहले दिन मीडिया की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यक्रम को तीन सत्रों में विभाजित किया गया था जिसमे उद्घाटन सत्र “ राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका”, प्रथम सत्र “तकनीक,रोजगार एवं मीडिया ” एवं द्वितीय सत्र समाज,संवाद और मीडिया”विषय पर केन्द्रित था।
माननीय अतिथि उमेश उपाध्याय, निदेशक, मीडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज,ने इस अवसर पर कहा कि मीडिया को निष्पक्ष व वैचारिक समाचार दिखाना चाहिए ताकि समाज में सकारात्मक माहौल पैदा हो।मीडिया की भूमिका यथार्थ सूचना प्रदाता एजेंसी के रूप में होनी चाहिए। सूचनाओं को तोड़-मरोड़ या दूषित कर प्रस्तुत करने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।साथ ही साथ उन्होंने समाचार पत्रों और समाचार चैनलों में हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करने की बात भी कही।उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती और राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण है”।
विशिष्ट अतिथि अनिल जोशी, उपाध्यक्ष, केंद्रीय हिंदी संस्थान ने इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय मीडिया संवाद कार्यक्रम में देश की जानी मानी हस्तियों को एक मंच पर लाने के लिए गुरुग्राम विवि के मीडिया अध्ययन विभाग और उसके डीन डॉ. राकेश कुमार योगी को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए।उन्होंने कहा कि वास्तव में अगर मीडिया निष्पक्ष व निडरता से काम करता है,तो निश्चित ही इससे आने वाली पीढिय़ों के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों का रोपण होगा,जो सभ्य समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर प्रो. संजय द्विवेदी, महानिदेशक,भारतीय जनसंचार संस्थान ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यों की स्थापना के लिए संवाद में भारतीय मूल्यों की बात होना यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।मीडिया समाज में शांति, सौहार्द, समरसता और सौजन्य की भावना विकसित कर सकता है। क्योंकि कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका के बाद मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।
अपनी बात रखते हुए अशोक श्रीवास्तव, कार्यकारी संपादक, डीडी न्यूज़ ने कहा कि पत्रकारों को अपना काम ईमानदारी से करना चाहिए क्योंकि मीडिया किसी भी राष्ट्र की आंख, कान व मुँह होता है। इसके माध्यम से देश देखता, सुनता व समझता है। इस अवसर पर मुख्य वक्ता बालेंदु दाधीच, निदेशक, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा कि मीडिया हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ सशक्त माध्यम है।यही कारण है की आज के समय में मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर खुलकर सामने आ रहे हैं।
जहां इस मौके पर माननीय अतिथि प्रो. संजीव भानावत, पूर्व विभागाध्यक्ष, जनसंचार विभाग, राजस्थान विवि ने कहा कि मीडिया समाज का आईना होता है।जो नागरिकों को संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों के प्रति मुखर होने की शक्ति देता है।वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता डॉ. पवन सिंह मलिक,एसो. प्रोफेसर, जे.सी.बोस विवि ने कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे कुशल पेशेवरों की मांग बढ़ गई है जो कंटेंट के साथ-साथ तकनीक के उपयोग करने में भी सक्षम हों।
गुरुग्राम विवि के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय मीडिया संवाद’ में काफी संख्या में प्रोफेसर, विद्यार्थी, एवं शिक्षक गण ने हिस्सा लिया और विद्वान वक्ताओं ने अपने अपने विचार साझा किए।इस मौके पर प्रो. एम. एस. तुरान ,डॉ. सुमन वशिष्ठ,डॉ.अन्नपूर्णा , डॉ.अशोक खन्ना,डॉ.नीलम वशिष्ठ,डॉ. श्वेता, डॉ. मीनाक्षी डॉ. आंचल दहिया,डॉ. आरती,डॉ. सावी,सुश्री सिमरन आदि मौजूद रहे।