उज़्बेकिस्तान के फ़रगना मेडिकल इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर सकेंगे गुरुग्राम विवि. के छात्र, साइन किया एमओयू

-उज्बेकिस्तान के फरगना मेडिकल इंस्टीटूट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ का भारत में पहला एमओयु, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के साथ हुआ समझौता
गुरुग्राम : गुरुग्राम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, भारत (जीयूजी) और फ़रगना मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, फ़रगना, उज़्बेकिस्तान (एफएमआईओपीएच), के बीच, छात्रों / संकाय सदस्यों के आदान-प्रदान,शोधकर्ताओं का आदान-प्रदान, शिक्षा, संयुक्त अनुसंधान और संसाधन साझा करना, फ़रगना मेडिकल इंस्टीट्यूट में फार्मास्युटिकल विज्ञान संकाय की शाखा स्थापना और गुरुग्राम विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य और मस्तिष्क अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता हुआ । यह अकादमिक और अनुसंधान सहयोग दो मित्र देशों को करीब लाने का अहम कदम है । एमओयू पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. दिनेश कुमार और फ़रगना मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ,उज़्बेकिस्तान के ओर से चांसलर प्रो. सिदिकोव अकमल अब्दिकाखारोविच ने हस्ताक्षर किए । इस समझौते के तहत गुरुग्राम विवि के छात्र उज़्बेकिस्तान के फ़रगना मेडिकल इंस्टीट्यूट में पढ़ सकेंगे और उज़्बेकिस्तान फ़रगना मेडिकल इंस्टीट्यूट, के छात्र गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर सकेंगे । छात्रों का चयन और नामांकन गृह विश्वविद्यालय/संस्थान द्वारा शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा । दोनों पक्ष यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि समान संख्या में छात्रों का आदान-प्रदान हो यह समझौता स्नातक छात्रों के लिए खुला है। इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालयों की संयुक्त परियोजनाओं और गतिविधियों के माध्यम से संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से, स्टाफ विनिमय और शोधकर्ता विनिमय भी शामिल रहेगा।
इस अवसर पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि फरगाना मेडिकल इंस्टीटूट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ ,उज्बेकिस्तान का भारत में यह पहला एमओयू है जो गुरुग्राम विवि के साथ हुआ है ,यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच परस्पर सहयोग बढ़ाने के साथ- साथ छात्रों को समाज के लिए अपने जीवन को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए मदद करेगा। साझेदारी विश्वविद्यालय के प्रयासों को उत्कृष्टता के केंद्र में बनाने, छात्रों में समृद्ध भारतीय लोकाचार के मूल्यों को विकसित करने और दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक, अनुसंधान और संस्थागत सहयोग के लिए एक रूपरेखा स्थापित करने में सहायक होगी। इस अवसर पर फ़रगना मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ,उज़्बेकिस्तान के चांसलर प्रो. सिदिकोव अकमल अब्दिकाखारोविच ने कुलपति प्रो. दिनेश कुमार को आश्वासन दिया कि फ़रगना मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ इस सहभागिता के प्रभावी क्रियान्वयन क्रे लिए हर संभव सहयोग देगा। समझौता ज्ञापन कार्यक्रम के इस अवसर पर फरगना मेडिकल इंस्टीटूट ऑफ़ पब्लिक हेल्थ ,उज्बेकिस्तान के कुलपति प्रो. एल्डोरबेक,प्रो. निगोरा ,डॉ. संजय सेहरावत, प्रो. एम. एस. तुरान , डॉ. राकेश कुमार योगी ,डॉ धीरेंद्र कौशिक,डॉ. सुमन वशिष्ठ,डॉ. अन्नपूर्णा,डॉ. अमरजीत और डॉ. अशोक खन्ना, डॉ शिवकांत उपस्थित रहे।