गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित शिविर में 125 लोगों ने किया रक्तदान !

गुरुग्राम : स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय एनएसएस शिविर के पहले दिन गुरुग्राम विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन गुरुग्राम विश्वविद्यालय परिसर सेक्टर-51 में किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार जी , मुख्य अतिथि के रूप में सिविल अस्पताल, गुरुग्राम के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज गर्ग जी एवं डॉ. जयप्रकाश जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रेनू पाठक जी , अखिल भारतीय महिला प्रमुख, राष्ट्रीय सेवा भारती ने किया ।इस दौरान सिविल अस्पताल गुरुग्राम से पहुंची टीम ने 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं सहित विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ ने शिविर में उत्साह से भाग लेते हुए रक्तदान किया। शिविर में माननीय अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज गर्ग जी ने सभी को जन सेवा हेतु रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और गुरुग्राम विश्वविद्यालय की एनएसएस गतिविधियों की सराहना की ।वहीं इस मौके पर डॉ. जयप्रकाश जी ने कहा कि रक्त का कतरा कतरा अमूल्य है, जो किसी को नया जीवन प्रदान कर सकता है। रक्तदान करके हम समाज के ऐसे लोगों को जीवन दे सकते है जो रक्त के अभाव में जीवन और मौत के संघर्ष में हार जाते है।गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार जी ने इस मौके पर कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी जाती है और सचमुच में यह महादान है, जिससे लोगों की जान बचाई जाती है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा भारती की अखिल भारतीय महिला प्रमुख रेनू पाठक ने बताया कि हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है और शरीर भी स्वस्थ रहता है। विश्वविद्यालय की एनएसएस शाखा की प्रमुख डॉक्टर नीलम वशिष्ट ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन हेतु अपनी टीम को शुभकामनाएं दी और रक्तदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर प्रो. एम. एस तुरान , डॉ. सुमन वशिष्ठ, अशोक खन्ना, डॉ. बिजेंद्र समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे |