राष्ट्र के अजेय और अमर राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु: अमित स्वामी
रेवाड़ी : आज बलिदान दिवस के अवसर पर अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन करते हुए यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी एवं संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संस्था के ऑटो मार्किट स्थित कार्यालय में इन महान अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित करते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख अमित स्वामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की अपने राष्ट्र के प्रति अजेय और अमर हैं। राष्ट्र के इन तीन महावीरों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान देकर देश की आज़ादी के लिए स्वयं को कुर्बान कर दिया और अंग्रेज सरकार की जड़े हिला दी। देश के इन तीनों महासपूत सच्ची राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र के प्रति बलिदान के परिचायक हैं। उन्होंने अंग्रेज सरकार के हर जुल्म को हंसते-हंसते सहा और देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उनकी राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम की भावना से ड़र कर ही ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें एक दिन पहले ही फांसी दे दी और इन महान वीर सपूतों ने फांसी के फंदे को चूम कर अपने गले लगाया। देश की आजादी के लिए उनके अमर बलिदान के लिए राष्ट्र सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा व हरेक उस वीर का कृतज्ञ रहेगा जिन्होंने देश की एकता, अखंडता एवं रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है।