अमित स्वामी के आथित्य में कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन का ‘‘तिलक‘‘ होली मिलन समारोह बुधवार को
रेवाड़ी : कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन का होली मिलन समारोह आज बुधवार दिनांक 16 मार्च 2022 को स्थानीय धोलिया कुआँ पर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एसोसियेशन के महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यंगमैन्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कानोड गेट ट्रेडर्स एसोसियेशन के मुख्य सरंक्षक एवं सलाहकार अमित स्वामी होंगे। महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सदभाव, भाईचारे, प्रेम के इस त्योहार को बड़ी सादगी से केवल गुलाल से तिलक लगाकर बिना पक्के रंगों एवं पानी के मनाया जाएगा ताकि इस पावन पर्व पर एसोसियेशन की तरफ से एक नई परम्परा शुरू की जा सके। उन्होंने बताया कि आयोजन के पश्चात् जलपान का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में समस्त कानोड गेट एवं माल गोदाम रोड़ के साथी-सदस्यगण-व्यापारीगण शामिल होंगे।