चार राज्यों में भाजपा की जीत पर भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं ने जश्र के बीच खेली होली !

-मोदी सरकार की विकास पर जनता ने लगाई मुहर : विपिन जायसवाल
गुरुग्राम : देश के चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत से रेलवे रोड सेक्टर-4-7 चौक पर मौजूद भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ कार्यालय में दिनभर जश्न का माहौल रहा। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस जीत का इजहार नाच-गाकर किया। इस दौरान जमकर लड्डू बांटे गए तो कहीं पटाखे फोड़े गए। ढोल की ताल पर थिरकते हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर जीत की खुशी मनाई और अबीर, गुलाल और फूलों की होली खेली। इस जश्न में भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही। चार राज्यों में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विपिन जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने कांग्रेस पार्टी को चारों खाने चित्त कर दिया है। पांच राज्यों में हुए चुनाव में से चार राज्यों में भाजपा अपनी सरकार बनाने जा रही है। भारत की आजादी के बाद के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि कुल लड़ी गई सीटों का सात प्रतिशत हिस्सा भी कांग्रेस के खाते में नहीं गया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विकास की नीतियों पर जनता ने मुहर लगाई है और जाति के आधार पर बांट करके वोट लेने वाले राजनीतिक दलों को धूल चटाई है।
उन्होंने भाजपा की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, योगी आदित्यनाथ समेत कार्यकर्ताओं को बधाई दी। वहीं संत कुमार ने कहा कि यूपी में योगी के बुलडोजर ने कांग्रेस, सपा व बसपा के जातीय समीकरण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मोदी-योगी की जोड़ी ने एक बार फिर से यूपी में कमाल कर दिखाया। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की धमाकेदार वापसी हुई।
श्री प्रकाश राय ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में भाजपा ने यूपी में इतिहास रच दिया। यूपी में जो कभी नहीं हुआ वो इस बार हुआ। यूपी की जनता ने बीजेपी को बंपर जनादेश दिया और दूसरी बार योगी आदित्यनाथ के हाथों में सरकार की बागडोर आ गई। इस बार उतर प्रदेश के चुनाव में पिछले 37 साल का रिकार्ड तोड़ा है।
पूर्वांचल प्रकोष्ठ हरियाणा की महिला प्रमुख पुष्पलता पवनी जायसवाल ने कहा कि चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों ने यह साबित कर दिया कि देश में इस समय भाजपा का कोई विकल्प नहीं है। यह जीत सिर्फ बीजेपी की नहीं समस्त राष्ट्रवादियों की जीत है।
इस मौके पर भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के गुरुग्राम जिला संयोजक विपिन जायसवाल के अलावा पुष्पलता पवनी जायसवाल, रश्मि राय, पायल प्रवीण कुमार, सीमा ठाकुर, सलीना, संत कुमार, श्री प्राकश राय, संजय सिंह, शंभू प्रसाद कुश्वाहा, हरेराम कुश्वाहा, हरिवंश मौर्या, राजेश पटेल, प्रदीप कनौजिया, धनंजय कुंवर, अजय राय, शैलेन्द्र कुमार, विजय तिवारी, बाबू लाल तिवारी, अनिल गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, मूलचंद, विद्यासागर मिश्रा, धीरज, प्रवीण, दीपेश, गिरधारी मंडल, अनूपम झा, मयंक दूबे, संजीव ठाकुर, अमित यादव, कृष्ण कुमार, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।