महिला दिवस पर आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने किया आंगनवाड़ी संघर्ष का समर्थन !
गुरुग्राम : महिलाएं समाज की वास्तविक शिल्पकार होती हैl अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आम आदमी पार्टी नेतृत्व ने कमला नेहरू पार्क मैं आंगनवाड़ी वर्कर ,आशा वर्कर , मिड डे मील व अन्य महिला संगठनों के रोष प्रदर्शन का समर्थन कियाl
मुकेश डागर कोच गुडगांव जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने कहा कि कई महीनों से आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं करना चाहतीl एक तरफ सरकार की सभी स्वास्थ्य और सामाजिक नीतियां आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा ही लोगों तक पहुंचाई जाती हैl चाहे वो जच्चा बच्चा के टीकाकरण की बात हो, स्कूलों में पौष्टिक आहार की बात हो, पोलियो ड्रॉप्स का कार्यक्रम हो क्या जनसंख्या अभियान हो सभी नीतियां आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्पर के द्वारा पूरी की जाती हैl प्रधानमंत्री के ऐलान के बावजूद ना आंगनवाड़ी वर्करों को पक्का किया जा रहा है और ना ही हरियाणा सरकार इन्हें न्यूनतम वेतन देने को तैयार हैl
आम आदमी पार्टी महिला जिला अध्यक्ष मंजू सांखला, गुडगांव महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया, गुड़गांव जिला उपाध्यक्ष मनीष मक्कर और हरि सिंह चौहान ने कमला नेहरू पार्क मैं एकत्रित आंगनवाड़ी वर्करों का समर्थन किया और उनके साथ पैदल यात्रा कर डीसी ऑफिस में ज्ञापन भी दियाl डॉ सारिका वर्मा बादशाहपुर अध्यक्ष ने बताया की महिला दिवस पर महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं महंगाई से जूझते हुए वेअपने बच्चों को पेट भर खाना भी नहीं दे पा रही और हरियाणा सरकार हमारी बहनों की आवाज को लगातार नजरअंदाज कर रही हैl जनता सब देख रही है समय आने पर इस घमंडी सरकार को जवाब भी देगीl