कांग्रेस से भावी उम्मीदवार रिंकू यादव ने निकाली कार रैली

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर घुम्मनहेड़ा वॉर्ड 40 एस से कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी जता रही भावी उम्मीद रिंकू यादव ने रविवार को कार रैली निकाली। 50 से अधिक कारों के काफिले के साथ रविवार सुबह 10 बजे यह रैली घुम्मनहेड़ा गांव के होली चौक स्थित रिंकू यादव के कार्यालय से शुरू हुई। कार रैली में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के नजफगढ़ जिला के अध्यक्ष सतबीर शर्मा व घुम्मनहेड़ा गांव के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेसी नेता चेतराम यादव ने कार रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सबसे पहले गांव के देवता वाला मंदिर पहुंची और भावी उम्मीदवार ने वहां भगवान का आशीर्वाद लेकर रैली को आगे बढ़ाया। जिसके बाद रैली यहां से गांव खरखड़ी रौंध, खरखड़ी जटमल, खेड़ा डाबर, खरखड़ी नाहर, पंडवाला कला, पपरावट, दुर्गा विहार, रेवला खानपुर, पेरना बस्ती, पंडवाला खुर्द, दौलतपुर, असालतपुर खुर्द, हसनपुर गांव में पहुंची। दोपहर ढाई बजे रैली कार्यकर्ता वापस घुम्मनहेड़ा गांव में अपने कार्यालय पहुंचे। यहां दोपहर के भोजन के बाद 3 बजे रैली फिर से शुरू हुई और शिकारपुर गांव पहुंची। यहां से झटीकरा, नानकहेड़ी, बडुसराय, कांगनहेड़ी, रावता, गालिबपुर, सारंगपुर, झुलझुली और फिर दरियापुर गांव होकर रैली का समापन अपने कार्यालय से किया। भावी उम्मीदवार रिंकू यादव व उनके परिवार ने रैली में शामिल हुए सभी ग्रामीणों व समर्थकों को धन्यवाद किया।