12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 तो 10 वीं की परीक्षा 31 मार्च से !
-30 प्रतिशत कम कर दिया गया है पाठ्यक्रम
-दिव्यांग छात्रों के परीक्षा केंद्र होंगे उन्हीं के स्कूलों में
गुरुग्राम : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं जहां 30 मार्च से तो वहीं 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरु होंगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इन दोनों परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10वीं शैक्षिक व रिअपीयर तथा अतिरिक्त अंक सुधार की परीक्षाएं 31 मार्च से प्रारंभ होकर 26 अप्रैल तक चलेंगी और 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च से आरंभ होकर 29 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं एक ही सत्र यानि कि दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरु होकर
अपराह्न 3 बजे तक होंगी।
इन परीक्षाओं में कुल 6 लाख 68 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 10वीं की परीक्षा में 3 लाख 78 हजार व 12वीं की परीक्षा 2 लाख 90 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जानकारों का कहना है कि पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम कर दिया गया है। परीक्षा में 40 अंक के ऑब्जेक्टिव व 40 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्र पूछे जाएंगे। 20 अंक अतिरिक्त मूल्यांकन के होंगे।
10वीं की डेटशीट
31 मार्च – सामाजिक विज्ञान
4 अप्रैल -अंग्रेजी
6 अप्रैल – हिंदी
11 अप्रैल -गणित
19 अप्रैल -विज्ञान
21 अप्रैल – शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा, संस्कृत, उर्दू, ड्रांईंग,
कृषि, कंप्यूटर विज्ञान, गृह विज्ञान व ऐच्छिक विषय
22 अप्रैल – खुदरा, सुरक्षा, ऑटो मोबाईल, आईटी, आईटीईएस, सौंदर्य व कल्याण
26 अप्रैल – पंजाबी, आईटी, आईटीईएस, संस्कृत व्याकरण
12वीं की डेट शीट
30 मार्च – हिंदी
1 अप्रैल – भौतिकी व अर्थशास्त्र
2 अप्रैल – ललित कला एवं संस्कृत साहित्य
5 अप्रैल – गणित
7 अप्रैल – शारीरिक शिक्षा
8 अप्रैल – गृह विज्ञान
9 अप्रैल – अंग्रेजी
11 अप्रैल – सॉनिक विज्ञान, नृत्य, मनोविज्ञान, संस्कृत व्याकरण
12 अप्रैल – पंजाबी
13 अप्रैल – रसायन विज्ञान, लेखांकन, लोक प्रशासन
18 अप्रैल – भूगोल
19 अप्रैल – कंप्यूटर विज्ञान
20 अप्रैल – इतिहास, जीव विज्ञान
21 अप्रैल – कृषि एवं दर्शन शास्त्र
22 अप्रैल – संस्कृत, उर्दू, बायो टैक्रोलॉजी
26 अप्रैल – समाज शास्त्र, उद्यमिता
27 अप्रैल को राजनीति विज्ञान
इसके अतिरिक्त यह जानकारी भी दी गई है दिव्यांग छात्रों के परीक्षा केंद्र उन्हीं के स्कूलों में होंगे। विशेष विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग परीक्षार्थियों के सभी प्रकार के शुल्क भी बोर्ड द्वारा माफ कर दिए गए हैं। यह विशेष विद्यालय हिसार, करनाल व गुडग़ांव में स्थित हैं।