ऑल इंडिया युनिवर्सिटी किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए टीम का गठन

रेवाड़ी : आज दिनांक 3/3/2022 को किकबॉक्सिंग इंटर कालेज चैंपियनशिप/सिलेक्शन ट्राइल लिया गया जिसमें किकबॉक्सिंग के महासचिव संदीप यादव ने खेल की बारिकियो को बताया ओर उनका सलेक्शन कर के आने वाली ऑल इंडिया युनिवर्सिटी के लिए टीम का गठन किया।
सेक्सफुल इंटर कालेज किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप/सिलेक्शन ट्राइल राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी डारेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स सुजीत डाबास ओर असिस्टेंट डायरेक्टर देवेंद्र ढाका, D.S.O राव तुलाराम स्टेडियम को रेवाड़ी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन का समृति चिन्ह देकर उनका स्वागत ओर सम्मान किया सभी पदाधिकारी ने बच्चो को मेडल लाने की शुभकामनाएं दी |