दिल्ली में किशोरियों का अपहरण कर ले जाते दो गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र से 13 और 15 वर्षीय किशोरियों को बहलाकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे मोहम्मद अमीरुल इस्लाम और मोहम्मद तर्जुल को कानपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर दोनों किशोरियों सकुशल बरामद किया गया। इस दौरान आरोपित युवकों का बड़ा भाई मोहम्मद कबीरुल और एक नाबालिग मौके से फरार हो गया। पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश कर रही है।
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि मंगलवार को गढ़ी निवासी दो लोगों ने उनकी 15 और 13 वर्षीय बेटियों के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि पास में ही किराये पर रहने वाले चार लड़के जो कि पास की सिलाई फैक्ट्री में काम करते हैं, वह भी उसी समय से गायब हैं। आसपास के के लोगों व दुकानदारों से पूछताछ की गई तो स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले दोनों किशोरियां उसकी दुकान पर आई थी और कुछ रेलवे टिकट के बारे में बात कर रही थी।
पुलिस को पता चला कि पास में ही एक सेंटर से एक सितंबर को दिल्ली-हावड़ा ट्रेन में पांच टिकट बुक किए गए थे जो कि एक लापता किशोरी और चार किराये पर रहने वाले लड़कों के नाम थे। ट्रेन मंगलवार शाम पांच बजे की ही थी। पुलिस ने दिल्ली जीआरपी को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रेन दिल्ली से छूट चुकी थी। कानपुर जीआरपी को मामले की जानकारी दी गई और एक टीम सड़क मार्ग से कानपुर रवाना कर दी गई। कानपुर जीआरपी ने दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *