अटलांटिस रेजिडेंट्स ने GMDA से मांगी मदद : डॉ सारिका वर्मा
-टूटी सड़क, जलभराव का समाधान चाहिए
गुरुग्राम : सेक्टर 31 मे रहेजा अटलांटिस अपार्टमेंट्स के सामने वाली सड़क कई वर्षों से टूटी हुई है और जलभराव बहुत अहम मुद्दा हैl 2 घंटे की बारिश हो तो सड़क पर 2 फुट का पानी भर जाता है और गाड़ियां रुकने लगती हैंl डॉ सारिका वर्मा और कमांडर राहुल गुप्ता अटलांटिस रेजिडेंट्स एसोसिएशन की तरफ से आज जीएमडीए CEO सुधीर राजपाल जी से मिलेl
डॉ सारिका वर्मा ने बताया पिछले 12 वर्ष से NH 8 हाईवे से रहेजा अटलांटिस की तरफ आती हुई सड़क की देखरेख नहीं हुई हैl रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कई बार एमसीजी और सीएम विंडो पर इसके बारे में याचिका दर्ज की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईl अक्टूबर 2021 मे एमसीजी कमिश्नर से मिलकर इस सड़क के रिपेयर की कार्रवाई शुरू हुई थी और एमसीजी के जरिए एस्टीमेट नंबर भी दिया गया थाl 4 महीने बाद नए जे ई ने कह दिया की सड़क नहीं बन सकती क्योंकि मास्टर प्लान में नहीं आतीl रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मुताबिक एमसीजी के कागजों में यह सड़क एमसीडी के अधीन ही आती हैl
डॉ सारिका ने बताया जीएमडीए CEO सुधीर राजपाल जी ने उन्हें आश्वासन दिलाया है की जलभराव की समस्या का समाधान वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स के जरिए करवाया जाएगा और ग्रीन बेल्ट को ठीक-ठाक करवाया जाएगा l उन्होंने एमसीजी कमिश्नर मुकेश अहूजा जी से भी बात करके जल्द से जल्द सड़क ठीक कराने की दरखास्त कीl उम्मीद करते हैं के आदेशों का जल्द पालन होगा और रहेजा अटलांटिस और सेक्टर 31 के नागरिकों को राहत मिलेगीl